क्‍या आप जानते हैं हमारी पृथ्‍वी की है स्वयं की अपनी धड़कन और एक नब्‍ज, जानिए इस बारें में

न्‍यूयॉर्क यूनिवर्सिटी जियोलॉजिस्‍ट माइकल रैम्पिनो और उनकी टीम ने धरती के रहस्‍यों का पता लगाने के लिए एक स्‍टडी की थी. माइकल के मुताबिक पृथ्‍वी की अपनी एक हार्टबीट और उसकी नब्‍ज भी है जो 27.5 मिलियन साल की हो चुकी है.

आपका दिल धड़कता है और इसकी धड़कन है जो बताती है कि आप जिंदा हैं. लेकिन क्‍या आपको पता है कि हमारी धरती की भी एक हार्टबीट यानी धड़कन है जो उसके जिंदा होने का सुबूत है. पृथ्‍वी अजब-गजब रहस्‍यों से भरी पड़ी है. इसके ऐसे ही एक रहस्‍य का पता लगाया गया है एक स्‍टडी में. इस स्‍टडी में जो सामने आया वो वाकई न पहले कभी सुना गया था और न ही किसी ने इस बारे में कभी सोचा था. आइए आपको बताते हैं धरती के उस रहस्‍य के बारे में.

अगर इंसान के अस्तित्‍व और पृथ्‍वी के अस्तित्‍व की तुलना करेंगे तो आप जान जाएंगे कि इंसानी जीवन इसके आगे कुछ भी नहीं है. इस ग्रह की अपनी एक जिंदगी है, इसका एक दिमाग है, एक प्रकृति है और ये उसी हिसाब से बर्ताव भी करती है. वैज्ञानिकों की मानें तो धरती पर इतना कुछ होता है जिसके बारे में इंसान कभी अंदाजा नहीं लगा सकता है, इसे नियंत्रित करने का तो ख्‍याल भी कभी किसी के मन में नहीं आना चाहिए.

माइकल के मुताबिक ये हार्टबीट दरअसल कई भौगोलिक घटनाओं का एक गुच्‍छा है. वैज्ञानिकों के मुताबिक कई बड़ी घटनाएं जैसे कि बडे़ स्‍तर पर विनाश होना जहां पर धरती पर कई जिंदगियां एक बार में खत्‍म हो जाती हैं, वो धरती की नब्‍ज हैं. ऐसा नहीं है कि सिर्फ विनाशकारी घटनाएं ही नब्‍ज का हिस्‍सा हैं बल्कि ज्‍वालामुखी का फटना, समुद्र के स्‍तर का घटना-बढ़ना, महासागरों के नीचे हलचल होना, उसकी वजह से इसके स्‍तर में बदलाव होना, ये सब भी धरती की नब्‍ज में आते हैं.

वैज्ञानिकों ने अपनी स्‍टडी में पाया कि हर 27.5 मिलियन वर्ष के अंदर भौगोलिक रूप से विनाशकारी घटनाएं होती हैं. ये क्‍यों होती हैं, इसके ठोस कारण का पता नहीं लग सका है. तो क्‍या ये मान लिया जाए कि अब इंसान का अस्तित्‍व खत्‍म होने की कगार पर है? माइकल और उनकी टीम ऐसे किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. हालांकि उनकी टीम ने यह बताया है कि अगली बार 20 मिलियन साल के बाद एक बार फिर पृथ्‍वी पर हलचल होगी. माइकल रैम्पिनो की इस स्‍टडी को जियोसाइंस फ्रंटियर्स के साइंटिफिक जनरल में जगह मिली है.

स्रोत tv9hindi.com


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आखिर हमारी धरती पर पानी कहां से आया

दुनिया की सबसे दुर्लभ लकड़ी के सामने फीकी है हीरे और सोने की चमक! क्या आपको पता है नाम?